लोगों को ट्रैफिक से मिलेगी राहत, अंडरपास ब्रिज निर्माण के लिए रेलवे प्रशासन ने दी मंजूरी

रायपुर। राजधानी रायपुर में खमतराई रेलवे क्रॉसिंग पर रोजाना लगने वाले भारी ट्रैफिक जाम से लोगों को राहत दिलाने के लिए जल्द ही एक नया अंडरब्रिज का निर्माण किया जाएगा। अंडरपास ब्रिज निर्माण के लिए रेलवे प्रशासन ने मंजूरी दे दी है। इस अंडरपास ब्रिज बनने से शिवानंदनगर व श्रीनगर के रहवासियों सहित सैकड़ों लोगों को ट्रैफिक की समस्या से राहत मिलेगी। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक खमतराई लेवल क्रॉसिंग गेट होटल पैराडाइज के पास से होकर यह अंडरब्रिज बनेगा। अंडरब्रिज निर्माण के प्रस्ताव को रेलवे से अनुमोदन मिल गया है।अंडरब्रिज निर्माण के लिए रिवाइज इस्टीमेट स्वीकृति की प्रक्रिया चल रही है। स्कूली बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता ट्रैफिक जाम लगता है, जिससे आम राहगीरों खासकर स्कूली बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए अंडरपास या वैकल्पिक डायवर्ट रूट निर्माण की जरूरत काफी समय से महसूस की जा रही थी। गौरतलब है कि वर्ष 2016 में रेलवे ने खमतराई अंडरब्रिज निर्माण की स्वीकृति दी थी, जिसमें रेलवे व लोक निर्माण विभाग द्वारा राशि खर्च की जानी थी, लेकिन लोक निर्माण विभाग ने राशि की व्यवस्था नहीं की। अब रेलवे द्वारा राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है। प्रस्तावित अंडरब्रिज निर्माण पर लगभग 10 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। अंडरब्रिज निर्माण होने से शिवानंदनगर, श्रीनगर और आसपास के हजारों रहवासियों व आम लोगों को आवाजाही में काफी सुविधा होगी।
