Chhattisgarh

मजदूरों की जान के साथ बड़ा खिलवाड़, पिकअप और ड्रॉप के लिए इस्तेमाल कर रहे जर्जर बस

Share

कोरबा। एसईसीएल कुसमुंडा खदान में काम करने वाले मजदूरों की जान के साथ बड़ा खिलवाड़ किया जा रहा है। खदान क्षेत्र में मजदूरों को पिकअप और ड्रॉप करने के लिए जिस बस का इस्तेमाल हो रहा है, वह 13 साल पुरानी है। बारिश के दौरान इस खटारा बस में छत से पानी टपकने लगता है, जो कर्मचारियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, एसईसीएल प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चारपहिया और बसों की सुविधा दी जाती है। लेकिन चंद पैसों के लालच और अधिकारियों की ठेकेदारों पर मेहरबानी ने इस व्यवस्था की पोल खोल दी है। आरोप है कि ई एंड एम विभाग की मिलीभगत से खदान क्षेत्र में इस पुरानी बस को लगाया गया है। मजदूरों का कहना है कि यह बस फिटनेस मानकों पर खरी नहीं उतरती। छत से टपकते पानी की धारें सीधे सीटों तक आ रही हैं। कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button