Chhattisgarh

करंट की चपेट में आने से नर भालू की मौत, मिला शव

Share

महासमुंद। जिले से खबर सामने आई है जहॉँ बागबाहरा वनपरिक्षेत्र में नर भालू का शव मिला है। वन्य प्राणी के शिकार के लिए लगाए गए करंट तार की चपेट में आने से भालू की मौत हुई है। सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और भालू के शव को अवराडबरी वन डिपो लेकर आ गई है। वहीं मामले में संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है जानकारी के मुताबिक, बागबाहरा वनपरिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 179 में करंट लगने से एक नर भालू की मौत हुई है। मृत भालू की उम्र लगभग 12 साल बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची टीम ने मौके से भालू का टूटा हुआ जबड़ा और दांत बरामद किया है। इस मामले में वन विभाग जल्द ही खुलासा करे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button