Sports

यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट में ठोकी पहली डबल सेंचुरी, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

Share

India vs England 2nd Test : भारत और इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक बनाया. इसके साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड भी बनाए. हालांकि उन्हें 209 रन के स्कोर पर जेम्स एंडरसन ने आउट किया. यह उनका सर्वोच्च स्कोर है.

इससे पहले एंडरसन ने ही इंग्लैंड को सातवीं सफलता भी दिलाई. उन्होंने अश्विन को 20 रन पर आउट किया. अब क्रीज पर कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह हैं. वहीं भारत का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 388 रन है.

इससे पहले टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 179 रन बनाए थे. दूसरे टेस्ट के पहले दिन की समाप्ति पर जायसवाल ने 257 गेंदों में 179 रन बनाए, जिससे भारत ने 6 विकेट पर 336 रन बनाए. मैच के पहले दिन जायसवाल ने पूरे 93 ओवरों तक बल्लेबाजी की और टेस्ट मैच में अप्रत्याशित विविधता दिखाते हुए नाबाद रहे, अपना दूसरा टेस्ट शतक और अपना दूसरा बड़ा शतक भी बनाया.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button