ChhattisgarhMiscellaneous
दिल का दौरा पड़ने से 27 वर्षीय पुलिस आरक्षक की मौत

कोरबा। पुलिस विभाग के एमटी शाखा में पदस्थ 27 वर्षीय आरक्षक सुरेंद्र लहरे की हार्ट अटैक से मौत हो गई। सुरेंद्र डीएसपी प्रतिभा मरकाम के ड्राइवर के रूप में भी कार्यरत थे। बीते दिनों सुरेंद्र को अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई। इस पर परिजन और सहयोगी उन्हें तत्काल अस्पताल लेकर गए। जहाँ डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। सुरेंद्र की शादी को कुछ ही साल हुए थे और उनके पीछे 8 माह का बच्चा है। बालको सेक्टर-3 निवासी सुरेंद्र अपने मिलनसार और मददगार स्वभाव के लिए पहचाने जाते थे। इस घटना से पुलिस विभाग में शोक की लहर है। वरिष्ठ अधिकारियों ने शोक संतप्त परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।
