ChhattisgarhMiscellaneous

बदहाल नेशनल हाईवे में फंसी बस स्पर्धा से स्कूली बच्चे वंचित

Share

नारायणपुर। नारायणपुर–कोंडागांव राष्ट्रीय राजमार्ग 130 डी का खस्ता हाल सड़क में बस फंस जाने के कारण बीते दिनों स्कूली बच्चे प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले पाए। उन्होंने इसका वीडियो जारी कर विरोध जताया है। बच्चे बस से धौड़ाई से जगदलपुर जाने के लिए निकले थे। लेकिन नारायणपुर–कोंडागांव मार्ग बदहाल होने के कारण स्कूली छात्रों की बस फंस गई। काफी मशक्कत करने के बादभी बस नहीं निकल पाई। इससे बच्चे स्पर्धा में हिस्सा नहीं ले पाए।
कभी यात्री बसें तो कभी एंबुलेंस कीचड़ में फंस रही है। इसकी वजह खदानों से गुजरने वाले सैकड़ों भारी गाड़ियां है। अधूरी और निर्माणधीन सड़के बारिश से गड्ढों और कीचड़ में तब्दील हो चुकी है। नारायणपुर से कोंडागांव और नारायणपुर से ओरछा मार्ग पर बस मालिकों ने अनिश्चितकालीन बस सेवा बंद करने का ऐलान कर दिया है। . बस मालिकों का कहना है कि इस मार्ग पर रोजाना बसों को नुकसान उठाना पड़ता है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button