Chhattisgarh

सीएम साय ने पूर्व प्रांत प्रचारक के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

Share

रायपुर। मुख्यमंत्री साय ने आज राजधानी रायपुर स्थित जागृति मंडल, पंडरी पहुंचकर छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रांत प्रचारक शांताराम को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री साय ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें नमन किया मुख्यमंत्री साय ने कहा कि शांताराम संघ के वरिष्ठ प्रचारक थे और उनका मेरे साथ गहरा आत्मीय संबंध रहा है। वे सदैव अभिभावक के समान स्नेह और मार्गदर्शन प्रदान करते रहे। उनका निधन संघ परिवार, समाज और प्रदेश के लिए ही नहीं, बल्कि मेरे लिए भी व्यक्तिगत क्षति है। मुख्यमंत्री साय ने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा सभी शुभचिंतकों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button