ChhattisgarhCrime
अधिक दाम पर शराब बेचने के नाम पर अधिकारी ने मांगे पैसे, सेल्समेन को मारा थप्पड़
रायपुर। आबकारी विभाग के उड़नदस्ता अधिकारी उत्तम भारद्वाज तिल्दा की शराब दुकान पहुंचे। अधिकारी ने दुकान के कर्मचारियों पर अधिक दर पर शराब बेचने का इल्जाम लगाते हुए 60 हजार रुपये की मांग की। इस पर दुकान के सुपरवाइजर मधु राय ने विरोध किया। उसने बताया कि वे निर्धारित कीमत पर ही शराब बेच रहे हैं। इस जवाब से नाराज अधिकारी ने सुपरवाइजर के साथ बहस शुरू कर दी, जो हिंसक हो गया। इसी दौरान गुस्से में उत्तम भारद्वाज ने सुपरवाइजर मधु राय को थप्पड़ मार दिया। अधिकारी ने सुपरवाइजर के साथ गाली-गलौज की।. कर्मचारियों के विरोध के बावजूद अधिकारी ने 25 हजार रुपये ले लिए। इससे दुकान के कर्मचारियों में भारी आक्रोश था। उन्होंने इसकी लिखित शिकायत आबकारी विभाग में की है। यह घटना 2 सितंबर की बताई जा रही है।
