ChhattisgarhMiscellaneous
भ्रष्टाचार के आरोपी को बीईओ बनाए जाने पर शिक्षकों ने खोला मोर्चा
दंतेवाड़ा। भ्रष्टाचार और मनमानी के आरोपी को गीदम में बीईओ पदस्थ करने पर शिक्षकों ने मोर्चा खोल दिया है। गौरतलब है किशेख रफीक की पदस्थापना बीईओ के रूप की गई है। पदभार ग्रहण करने से पहले ही उन्हें हटाने की मांग का ज्ञापन शिक्षकों ने कलेक्टर कुणाल दुदावत को बीते दिनों सौंपा है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 15 दिनों के भीतर आदेश वापस नहीं हुआ तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। शिक्षकों का आरोप है कि पूर्व में गीदम में पदस्थ रहते रफीक पर भ्रष्टाचार और मनमानी के गंभीर आरोप लगे थे। कंटिजेंसी राशि और अवकाश स्वीकृति के लिए उनसे पैसों की मांग की जाती थी।
