अबकी बार बीजेपी 400 पार, संसद में बोले मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा के नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस सांसद डीके सुरेश के ‘…अलग देश की मांग करने के लिए मजबूर’ होने के बयान पर पार्टी का रूख साफ कर दिया है. राज्यसभा में खड़गे ने कहा कि ‘…अगर कोई देश को तोड़ने की बात करेगा, तो हम इसे कभी सहन नहीं करेंगे. चाहे वह किसी भी पार्टी का हो.
मैं खुद कहूंगा कि कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक हम एक हैं और एक रहेंगे…’ कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने लोकसभा चुनाव की संभावनाओं पर भी चुटकी ली. इसे लेकर ऊपरी सदन में दिलचस्प वाकया हुआ. खड़गे ने कहा कि बहुमत आपका है. पहले ही 330 सांसद हैं, अब तो 400 पार का नारा लग रहा है.
इस मौके को लपकते हुए भाजपा (BJP) के सांसदों ने सीटें थपथापनी शुरू कर दी. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी हंसते नजर आए. वहीं कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश के दक्षिण भारत को अलग देश बनाने की मांग के बयान से पैदा विवाद पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी प्रतिक्रिया दी है. थरूर ने कहा कि यह संसद के बाहर का प्रकरण है.