सरकार ने कांग्रेस की राजीव युवा मितान क्लब योजना को किया बंद
रायपुर : छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के बाद अब योजनाओं को भी बदलने का काम शुरू हो गया है. भाजपा ने कांग्रेस सरकार की एक और योजना को बंद करने का फैसला किया है. राजीव युवा मितान क्लब को भाजपा बंद करने जा रही है. इसको लेकर छत्तसीगढ़ के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने इसकी जानकारी दी है.
दरअसल प्रदेश भर में राजीव युवा मितान क्लब योजना के तहत 13 हजार क्लब का गठन किया गया था. क्लब में 20 से 40 युवा जुड़े हुए थे. हर तीन महीने में 25 हजार रुपये का अनुदान राशि क्लब को दिया जाता था. इस तरह से हर साल क्लब को एक लाख रुपये मिलते थे.
भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस सरकार की योजनाओं की समीक्षा कर बंद रही है. राजीव युवा मितान क्लब को बंद करने का कारण बताते हुए मंत्री टंकराम वर्मा ने विस्तार न्यूज से बातचीत करते हुए बताया कि कांग्रेस अपने लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए योजना बनाई गई थी. छत्तीसगढ़ के युवाओं को इससे लाभ नहीं हो रहा था. इसलिए राजीव युवा मितान योजना को बंद कर दिया गया है. हमारी सरकार युवाओं और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाएगी.