ChhattisgarhMiscellaneous
डंकनी नदी के बहाव से किनारे का कटाव बढ़ा

दंतेवाड़ा। लगातार बारिश से डंकनी नदी उफान पर है। इससे नदी का तेज बहाव किनारों को काटने लगा है। कटाव से नई बाईपास सड़क और पुल पर खतरा मंडराने लगा है। जिला प्रशासन ने मौके का निरीक्षण कर कटाव रोकने के लिए तत्काल उपाय करने के निर्देश दिए हैं। नदी किनारे रहने वाले ग्रामीणों ने बताया कि नदी का पानी उनके घरों और दुकानों तक पहुंचने लगा है। विशेषज्ञों ने चेताया है कि अगर समय रहते नहीं चेते तो सड़क टूट सकती है। दंतेश्वरी मंदिर जाने वाले मार्ग पर भी असर पड़ सकता है।. प्रशासन ने बाढ़ प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है। कटाव रोकने के लिए पत्थर और मिट्टी भराई की तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रशासन ने आश्वासन दिया कि नुकसान नहीं होने दिया जायेगा। .
