मस्तूरी के दो दर्जन गांव के खेत तक नहीं पहुंच रहा पानी

बिलासपुर। खारंग जलाशय छलक रहा है। जल संसाधन विभाग के अधिकारीयों ने 9 अगस्त को पानी छोड़ने का एलान किया था, कहा था कि दोनो तट से पानी छोड़ा जा रहा है।। इस जलाशय से जिले के 212 गांवों के किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा। जल संशाधन विभाग ने दावा किया था कि जलाशय से नहरों में हर मिनट 150 क्यूसेक लीटर पानी छोड़ा जा रहा है। गौरतलब है कि एक पखवाड़े बीत जाने के बावजूद पानी नहीं पहुंचा है। जल संसाधन विभाग की उदासीनता के कारण वहां अब तक 40 सेंटीमीटर से ज्यादा पानी नहीं पहुंच पा रहा है। ऊपर के गांव वालों के द्वारा नहर हेडअप करने के कारण टेल एरिया में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इसके चलते मस्तूरी ब्लॉक के दो दर्जन गांवों के खेत पानी के अभाव में सूख रहे है। किसान पानी के लिए आसमान की ओर ताक रहे हैं। धान की फसल के लिए पानी की बेहद जरुरत होती है।
