Chhattisgarh

स्वास्थ्य केंद्र में हो रही लापरवाही, नर्स ने संभाला मामला

Share

कटघोरा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा में रविवार देर रात अव्यवस्था का बड़ा मामला सामने आया। मौलिनभांठा निवासी 55 वर्षीय अनिता श्रीवास को जहरीले सांप ने काट लिया था। परिजन उन्हें तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टर न मिलने से स्थिति बिगड़ गई।करीब एक घंटे तक परिजन और स्थानीय लोग डॉक्टर का इंतजार करते रहे। इस बीच महिला की हालत नाजुक होती गई। मजबूरी में नर्सिंग स्टाफ ने इलाज शुरू किया, लेकिन हालत में सुधार न होने पर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दियासूचना के बाद भी बीएमओ मौके पर नहीं पहुंचे। अंततः महिला को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल रेफर करना पड़ा।जिला स्वास्थ्य अधिकारी बी.एन. केसरी ने मामले पर सफाई देते हुए कहा कि एक डॉक्टर छुट्टी पर था, दूसरा शिविर में गया था और तीसरा डॉक्टर ओपीडी में व्यस्त था। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी स्थिति न बने, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। मौके पर कटघोरा थाना पुलिस पहुंची और परिजनों को समझाने के बाद मामला शांत हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि समय पर डॉक्टर की मौजूदगी रहती तो मरीज की स्थिति इतनी गंभीर नहीं होती। इस घटना ने स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button