पुजारी जागेश्वर पाठक के हत्या के विरोध में प्रदेश के सभी मठ मंदिरों के पट होंगे बंद:धर्म स्तंभ काउंसिल

तखतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सूरीघाट के पाठ बाबा मंदिर में रविवार सुबह मंदिर के पुजारी जागेश्वर पाठक की खून से लथपथ लाश मंदिर प्रांगण में मिलना समस्त सनातन समाज के लिए गहरा आघात है। सिर पर धारदार हथियार से वार कर की गई यह हत्या केवल एक पुजारी की हत्या नहीं है, बल्कि हमारे धर्म, संस्कृति और आस्था पर कायराना हमला है,अखिल भारतीय पुजारी पुरोहित संघ के प्रदेश सयोंजक डॉ सौरव निर्वाणी ने कहा
यह साफ है कि लगातार भूमाफिया, असामाजिक तत्व और अपराधी गिरोह मंदिरों और पुजारियों को निशाना बना रहे हैं,मठ-मंदिरों की जमीन और संपत्तियों पर अवैध कब्ज़े की मंशा से इस तरह की वारदातें कराई जाती हैं।
धर्म स्तंभ कौंसिल और अखिल भारतीय पुजारी पुरोहित संघ ने माँग रखी है ,इस हत्या में शामिल सभी आरोपियों की 7 दिनों के भीतर गिरफ्तारी हो और उन पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर फाँसी की सजा सुनिश्चित की जाए।
प्रदेशभर के मंदिरों में पुजारियों की सुरक्षा व्यवस्था (CCTV, पुलिस पेट्रोलिंग और सुरक्षा गार्ड) तत्काल लागू हो।मठ-मंदिरों की जमीन पर कब्ज़ा करने वाले भूमाफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कठोरतम कार्रवाई हो।
शहीद पुजारी जागेश्वर पाठक के परिवार को मुआवज़ा और सरकारी संरक्षण मिले
यदि प्रशासन शीघ्र और निर्णायक कार्रवाई नहीं करता है तो अखिल भारतीय पुजारी पुरोहित संघ पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन छेड़ेगा धर्म स्तंभ काउंसिल ने पूरे प्रदेश में घटना के विरोध स्वरूप 3 सितंबर को सुबह 10 सें 11 बजे मठ मंदिरों के पट बंद कर आक्रोश प्रदर्शन का आह्वान सभी मठ मंदिरों से की है,भगवान की पूजा आरती यथावत रहेगी पर एक घंटे के लिए पट बंद रखें जाएँगे और शांति पाठ कर पुजारी जागेश्वर पाठक को श्रद्धांजलि दी जाएगी.
वरिष्ठ पुजारी देवकुमार बालकदास (राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय पुजारी पुरोहित संघ)ने कहा
भूमाफिया और अपराधियों के गठजोड़ को अब और सहन नहीं किया जाएगा। पुजारी और मंदिरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हम पूरे देश में संघर्ष करेंगे।”
संघ के प्रदेश अध्यक्ष महंत सुरेंद्र दास ने कहा :यह घटना स्पष्ट करती है कि पुजारियों और मंदिरों पर योजनाबद्ध हमले हो रहे हैं। मठ-मंदिरों की रक्षा के लिए हम सड़क से सदन तक संघर्ष करेंगे और आंदोलन को निर्णायक चरण तक ले जाएंगे।”
वही अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ के युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र दास ने पुजारी पुरोहित संघ का समर्थन करते हुए उप मुख्यमंत्री अरुण साव को ज्ञापन सौंपने के बात कही है
दूधधारी मठ के राजे श्री महंत रामसुंदर दास,निर्मोही अखाड़ा के महंत नरेंद्र दास,नागा महंत हरिशंकर दास,महंत राधेश्याम दास,जमात मंदिर के बसंत दास,महंत श्याम दास पिपरिया भगवता चार्य नारायण महाराज,रुपेश पचौरी,दानेश्वर दास,डॉ रविंद्र द्विवेदी ,महंत गणेश्वर दास ने घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है.
