Chhattisgarh

राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ में होगा राज्य दंत सम्मेलन 2025

Share

रायपुर। राजधानी रायपुर में तीन दिवसीय बहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ राज्य दंत सम्मेलन (2025) होने जा रहा है। यह सम्मेलन 12, 13 और 14 सितंबर को आयोजित किया जायेगा। राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन में देशभर से सैकड़ों दंत चिकित्सक शिरकत करेंगे। यह आयोजन दंत चिकित्सा क्षेत्र में ऐतिहासिक साबित होगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जासवाल की मौजूदगी में सम्मेलन का उद्घाटन होगा। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त वक्ता एवं सेलिब्रिटी डेंटिस्ट डॉ. संदीश मायेकर, डॉ. चंद्रशेखर यवगल, सहित कई विशेषज्ञ दंत चिकित्सकों को स्माइल डिज़ाइनिंग, लेजर डेंटिस्ट्री और आधुनिक तकनीकों पर व्याख्यान देंगे। इनके विचार और अनुभव से दंत चिकित्सकों को नई दिशा मिलेगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button