इलाज में खर्च रकम की मांग, साल भर से घुमा रहा ट्रांसपोर्टर राशन भरा ट्रक रोका

गरियाबंद। पिछले साल पीडीएस ट्रक की टक्कर से घायल ट्रैक्टर चालक ने बीते शाम घुमरा पदर में राशन से भरे ट्रक को रोक दिया। कागजों में हुए समझौते के बाद भी ट्रांसपोर्टर पर इलाज में खर्च हुए 83 हजार रुपए नहीं देने के आरोप लगाया है। ट्रैक्टर चालक का कहना है कि उसकी रकम मिलने के बाद ही ट्रक को छोड़ेगा । उसने ड्राइवर और हमाल को वापस भेज दिया। ट्रैक्टर चालक जितेंद्र रात भर पहरेदारी करता रहा। देर रात ट्रांसपोर्टर के एजेंट ने जितेंद्र से बात कर ट्रक को छुड़ाने का प्रयास किया परन्तु इलाज में खर्च हुए 83 हजार की भरपाई की मांग पर अड़ा रहा। इस दौरान उसके समाज और गांव के लोग भी मौजूद थे। जितेंद्र नागेश ने कहा कि उपचार में ढाई लाख से ज्यादा खर्च हुए। उसमे 83 हजार रुपए घर के लग गए थे। पत्नी ने इसके लिए अपने गहने बेच दिए थे। इसी 83 हजार रुपए की मांग कर रहा है। ट्रांसपोर्टर पिछले एक साल से घुमा रहा है। दूसरी ओर ट्रांसपोर्टर का प्रतिनिधि जज कुमार सिन्हा ने कहा कि सारा खर्च आयुष्मान कार्ड से हुआ था। अन्य खर्च की भरपाई भी कर दी गई थी। ट्रक बंधक की सूचना विभाग को दे दी गई है।

