ChhattisgarhCrimeRegion

पुजारी की धारदार हथियार से की निर्मम हत्या, जाँच में जुटी पुलिस

Share

तखतपुर। तखतपुर थाना क्षेत्र के सूरीघाट स्थित मंदिर के पुजारी की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। आज सुबह पुजारी की लाश मंदिर परिसर में खून से लथपथ सनी हुई मिली है। हत्या की वारदात से इलाके में हडकंप मच गया है। सूचना के पश्चात् पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है बताया जा रहा है कि, सूरीघाट के पाठ बाबा मंदिर का पूरा मामला है। जहां आज सुबह पुजारी जागेश्वर पाठक की खून से सनी लाश मिली। घटना की सूचना पर तखतपुर पुलिस मौके पर पहुंची है। पुजारी के सिर पर धारदार हथियार से किए गए हमले के निशान पाए गए हैं। अज्ञात आरोपी मर्डर की घटना को अंजाम देकर हुए फरार हो गए हैं। पुलिस मामले में आसपास लोगों से पूछताछ कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। वहीं मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वॉड की टीम पहुंच गई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button