ChhattisgarhMiscellaneous
फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति में चपरासी बांट रहा दवाइयां

सरगुजा। मैनपाट के कमलेश्वरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति में अस्पताल का चपरासी दवाइयां बांट रहा हैं। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। इससे लोगों में आक्रोश है। इसकी जानकारी मिलते ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रेम सिंह मार्को ने तुरंत संज्ञान लिया। उन्होंने कहा कि यह लापरवाही बेहद गंभीर है और मरीजों के जीवन से खिलवाड़ करने जैसा है। इस पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने बीएमओ मैनपाट और संबंधित चपरासी दोनों को शो-कॉज नोटिस जारी करने की बात कही।
