ChhattisgarhCrime
उपद्रवियों ने की गणेश पंडाल में तोड़फोड़, गांव में तनाव
जांजगीर-चांपा। कुरदा गांव में नशे में धुत असामाजिक तत्वों ने गणेश पंडाल में उपद्रव मचाया। पंडाल में रखे पूजा सामग्री और साउंड सिस्टम को फेंक दिया। इसका विरोध करने पर समिति के सदस्यों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने समिति सदस्य राजू महंत से पैसे और गाड़ी लूटने की भी कोशिश की थी। इस घटना से गांव में तनाव का माहौल है। इसकी सूचना पुलिस को मिलने पर गांव पहुंची। गांव में शांति बनाए रखने पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।






