ChhattisgarhCrime

सीबीआई अधिकारी बताकर एसईसीएल के रिटायर्ड कर्मी से एक करोड़ से ज्यादा की ठगी

Share

बिलासपुर। रिटायर्ड एसईसीएल कर्मचारी से आरोपियों ने 1 करोड़ 9 लाख रुपए ठग लिए। ठगों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर तीन महीने तक डिजिटल अरेस्ट में रखा। इसका खुलासा जब पीड़ित का बेटा घर लौटा तब हुआ । पिता ने आप बीती बताई। इसके बाद बुजुर्ग ने सरकंडा थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह मामला बिलासपुर की है।
मोपका पाटलीपुत्र कॉलोनी निवासी पुरुषोत्तम दुबे एसईसीएल के रिटायर्ड कर्मचारी हैं। जनवरी में ठगों ने उन्हें अज्ञात नंबर से फोन कर नौकरी के दौरान उन्होंने गड़बड़ी करने की बात कही।उन्होंने खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए वीडियो कॉल पर पूछताछ की। इसके बाद ठगों ने उन्हें जांच से बचाने के नाम पर पीड़ित से पैसे लेते रहे। पीड़ित ने जनवरी से मार्च तक अलग-अलग खातों में एक करोड़ नौ लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button