ChhattisgarhMiscellaneous

7 में से 6 सोसायटियों में यूरिया की कमी से किसान भटकने को मजबूर

Share

रायपुर । मंदिर हसौद सहकारी बैंक शाखा के अधीन आने वाले 7 सोसायटियों में से 6 में यूरिया नहीं है । इसकी कमी के चलते किसानों को खाद नहीं मिल रही है और किसान सोसायटियों के चक्कर काट रहे हैं। जहां से सिर्फ एक ही जवाब मिल रहा है कि हमने विपणन संघ के अधिकारियों को मांग पत्र भेज दिया है , खाद आते ही वितरित किया जायेगा ।
इस शाखा के अधीन आने वाले खुटेरी ( उमरिया ) सोसायटी को छोड़ अन्य 6 सोसायटियों में किसानों को मांग के अनुरूप यूरिया खाद नहीं मिल रही है । पलौद में 250 बोरी , गनौद में 200 बोरी , टेकारी व बरौदा में 150 – 150 बोरी , मंदिर हसौद व गोढ़ी में 350 – 350 सौ बोरी खाद की मांग है । किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेंद्र शर्मा ने किसानों व सोसायटियों से संपर्क करने के बाद बताया। उन्होंने कहा कि शासन -प्रशासन प्रदेश में पर्याप्त खाद होने का दावा कर रहा है यदि यह सच है तो फिर यह वितरण में कुप्रबंधन का मामला है । जिले के कई सोसायटियों से प्रभावी परिवहन न होने के कारण भी किसानों को खाद न मिलने की शिकायत मिलने की भी उन्होंने जानकारी दी है । इधर गोढ़ी सोसायटी के प्राधिकृत अधिकारी दिलीप बैस व‌ टेकारी के प्राधिकृत अधिकारी विश्वनाथ नायक ने खाद हेतु मांगपत्र भेज दिये जाने की जानकारी दी है ।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button