ChhattisgarhCrime

मवेशियों को बचाने की फ़िराक में कार पेड़ से टकराई, एक की मौत 3 गंभीर

Share

बिलासपुर। बिलासपुर-सकरी रोड पर बीती रात सड़क पर बैठे मवेशियों को बचाने के प्रयास में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पेड़ से चिपक गई। इससे उसमें सवार चारों लोग घंटों अंदर फंसे रहे। भारी मशक्कत के बाद गैस कटर से कार को काटकर सभी को बाहर निकला गया। जहाँ इलाज के दौरान कार चालक की मौत हो गई, वहीँ तीन लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घुरू निवासी रामेश्वरी मानिकपुरी और बेलतरा के धौंरा मोड़ की रहने वाली सरोज राज मुंगेली नाका चौक के पास ढाबा सिंह होटल में काम करती हैं। दोनों की दोस्ती घुरू निवासी जय यादव और रितेश श्रीवास्तव से थी। बीती रात होटल बंद होने के बाद चारों घूमने निकले थे। रितेश अपनी कार लेकर आया और दोनों युवतियों व जय यादव को लेकर कोटा की ओर निकले। रात 2:30 बजे वे वापस लौट रहे थे। इसी दौरान सकरी-बिलासपुर रोड पर उनकी कार के सामने अचानक मवेशी आ गए। उन्हें बचाने की कोशिश में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button