ChhattisgarhMiscellaneous

स्वस्थ्य कर्मियों ने आज सर मुंडवा कर किया प्रदर्शन, कल से खोजेंगे मोदी की गारंटी

Share

सूरजपुर। प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के 16 हजार से ज्यादा संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी 18 अगस्त से 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। आज 11 वें दिन बस स्टैंड के पास कर्मचारियों ने सिर मुंडवा कर विरोध प्रदर्शन किया है। कल से मोदी की गारंटी खोज अभियान शुरू करने के एलान किया है। उन्होंने राज्य सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि पिछले 11 दिनों से अपनी मांगों को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में प्रदर्शन कर रहे है। बीते दिन मनेंद्रगढ़ में कर्मचारियों ने PPE किट पहनकर बाजार में भीख माँगते हुए प्रदर्शन किया। स्वास्थ्य कर्मचारियों के हड़ताल पर रहने से अस्पतालों में मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कल से ‘मोदी की गारंटी खोज अभियान’ शुरू करने का ऐलान किया है। इसके तहत सभी कर्मचारी राजधानी रायपुर के तूता धरना स्थल पर जुटेंगे और वहां से प्रदेशभर में इस अभियान को आगे बढ़ाएंगे। संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमित कुमार मिरी ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान भाजपा ने ‘मोदी की गारंटी’ का नारा देकर घोषणा पत्र जारी किया था। उसमें एनएचएम कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने का वादा किया था। सरकार को अब तक 160 से ज्यादा ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं । लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया। विवश होकार आंदोलन करना पद पद रहा है का रास्ता चुनना पड़ा।
डॉ. मिरी ने कहा कि शुक्रवार 29 अगस्त को प्रदेशभर से कर्मचारी अपने-अपने जिलों से राजधानी की ओर कूच करेंगे.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button