शराब घोटाला, झारखंड से EOW ने दो आरोपियों को लिया ट्रांजिट रिमांड पर

रायपुर। राज्य के शराब घोटाले में आर्थिक अपराध शाखा और एंटी करप्शन ब्यूरो ने झारखंड की जेल में बंद दो आरोपियों अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा को ट्रांजिट रिमांड पर प्रदेश लाया जा रहा है। दोनों आरोपी ओम साईं बेवरेज कंपनी के डायरेक्टर बताए जा रहे हैं। जांच एजेंसी की टीम उन्हें झारखंड से लेकर रवाना हो चुकी है।उन्हें कल विशेष न्यायालय में पेश किया जाएगा।
गौरतलब है कि 26 अगस्त को रायपुर स्थित विशेष अदालत में आर्थिक अपराध शाखा ने छठवां अभियोग पत्र दाखिल किया था। इसमें आरोप लगाया गया है कि ओम साईं बेवरेज के विजय कुमार भाटिया को 14 करोड़ रुपये का फायदा पहुंचाया गया । इसके लिए भाटिया ने अलग-अलग खातों और डमी डायरेक्टरों के जरिए रकम निकाली है । जांच रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि नेक्सजेन पावर इंजिटेक से जुड़े संजय मिश्रा, मनीष मिश्रा और अभिषेक सिंह को 11 करोड़ रुपये मिले थे।
