Lakhpati Didi Yojana: अब 3 करोड़ महिलाएं बनेंगी लखपति दीदी, समझें पूरी बात
Lakhpati Didi Yojana: केंद्र सरकार ने अपना अंतरिम बजट आज पेश कर दिया है. इस बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिला केंद्रित योजनाओं का खूब जिक्र किया. इसी के साथ लखपति दीदी योजना के लाभार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी का ऐलान भी कर दिया गया है.
निर्मला सीतारमण ने बताया कि पहले इस योजना का लाभ 2 करोड़ महिलाओं को दिया जाना था लेकिन अब इसमें 3 करोड़ महिलाओं को कवर किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक 1 करोड़ महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल चुका है और इससे उनके जीवन में काफी बदलाव भी आया है. यही वजह है कि इस योजना को और आगे बढ़ाया जा रहा है.
अपने बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘लखपति दीदी को बढ़ावा दिया जाएगा. अब इसे 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ करने का निर्णय लिया है. 9 करोड़ महिलाओं के जीवन में बदलाव आया है. लखपति दीदी से आत्मनिर्भरता आई है. आंगनबाड़ी कार्यक्रमों में तेजी लाई जाएगी. अब तक एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया गया है.’