ChhattisgarhCrimeRegion

एक ही दिन में 25 से ज्यादा गौ माताओं की हुई की मौत

Share

बिलासपुर। बिलासपुर अंतर्गत मस्तूरी ब्लॉक के ओखर गांव स्थित श्री वासुदेव गौशाला में एक ही दिन में 25 से ज्यादा गायों की मौत की खबर सामने आयी है। एक ओर ग्रामीण भूख से गायों के मौत का आरोप लगा रहे हैं, तो दूसरी ओर गौशाला का मैनेजर बीमारी से मौत की बात कह रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि गौशाला में चारे की भारी कमी के कारण रोजाना 7 से 10 गायों की मौत हो रही है। 24 अगस्त को एक ही दिन में लगभग 25 से 30 गायों की मौत हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि मरने वाली गायों को गड्ढे खोदकर जमीन में दबा दिया गया। इसके बावजूद न गौ सेवा आयोग, न शासन-प्रशासन, और न ही समिति ने कोई ठोस कदम उठाया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button