Chhattisgarh
मां के साथ तीज मनाने आया मासूम हुआ लापता: गुमशुदगी की आशंका

राजिम। राजिम से एक खबर सामने आयी है जहां एक बच्चा रायपुर से मां के साथ तीज त्यौहार मनाने अपने नाना के यहां आया था वह मासूम बालक अचानक लापता हो गया है। देर रात से अब तक बालक का कुछ पता नहीं चल पाया है। बच्चे के नाना ने गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी है। यह घटना पांडुका थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक 7 वर्षीय अर्पित यादव रायपुर से तीज के त्योहार पर अपने नाना के घर पांडुका पहुंचा था। 26 अगस्त की शाम अर्पित खेलते-खेलते घर के गेट से बाहर निकल गया। उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला है। घर वालों ने काफी खोजबीन की और जब नहीं मिला तो पांडुका थाने में रात 8 बजे बच्चे के नाना ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
