ChhattisgarhCrime
सात महीने में दुर्ग पुलिस 155 नशा तस्करों को भेज चुकी जेल

दुर्ग। पुलिस ने इस साल नशा तस्करी के 71 मामले दर्ज कर 155 तस्करों को जेल भेज चुकी है। आरोपियों में 21 महिलाएं भी शामिल है। पुलिस ने सबसे ज्यादा कार्रवाई गांजे पर की है। पुलिस ने इस दौरान हेरोइन, ब्राउन शुगर, टेबलेट और सिरप भी जब्त की है।
दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल ने बताय ने बताया कि 1 जनवरी से 31 जुलाई तक जिले में नशा तस्करी के 71 मामले दर्ज कर 155 आरोपियों को जेल भिजवा चुकी है। पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष 7 महीनों में पहले की अपेक्षा आरोपियों की संख्या बढ़ी है। श्री अग्रवाल के मुताबिक जिले के अलावा बाहरी राज्यों के नशा कारोबारियों और तस्करों पर भी पुलिस नजर रखे हुए है।
