ChhattisgarhPolitics
27 से 29 अगस्त तक डॉ. महंत रहेंगे जिले के प्रवास पर

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत आगामी दिनों में जिले के प्रवास पर रहेंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार डॉ. महंत का प्रवास 27 अगस्त से 29 अगस्त 2025 तक निर्धारित है। इस दौरान वे कोरबा, जांजगीर-चांपा और शक्ति जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रवास के दौरान डॉ. महंत कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे, आमजन की समस्याएँ सुनेंगे तथा पार्टी की रणनीति और आगामी योजनाओं को लेकर चर्चा करेंगे। स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ताओं में इस प्रवास को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी बड़ी संख्या में नेता प्रतिपक्ष के स्वागत की तैयारियों में जुट गए हैं।
