Chhattisgarh
बारिश का कहर, मंत्री का डूबा बंगला

अंबिकापुर। अंबिकापुर जिले में लगातार हो रही झमाझम बारिश से शहरवासी जलभराव की स्थिति से जूझ रहे हैं। यहां आम लोगों से लेकर मंत्री तक के घर में बारिश का पानी भर गया है, जिससे शहर के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खुल गई है। अंबिकापुर के गांधी चौक स्थित प्रदेश के नए मंत्री राजेश अग्रवाल के शासकीय निवास में लबालब पानी भर गया है। वहीं नगर निगम की टीम मोटर पंप लगाकर बंगले से पानी निकालने में जुटी है। शहर में जलभराव को लेकर शहरवासी नगर निगम की व्यवस्थाओं पर सवाल उठा रहे हैं।
