ChhattisgarhCrime
प्रसूता को लेकर अस्पताल आ रही एम्बुलेंस में लगी आग

दंतेवाड़ा। डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में प्रसूता को लेकर आ रही 108 एंबुलेंस में आग लग गई। आग लगते ही एंबुलेंस पायलट और सहयोगियों ने तत्काल मरीज को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती किया। इससे सभी की जान बच गई।
इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम एक घंटे की देरी से पहुंची। तब तक एंबुलेंस जलकर खाक हो चुकी थी। मौके पर मौजूद दमकल उपकरणों से किसी तरह आग को काबू में किया गया। दूसरी ओर बस्तर में पिछले 12 घंटे से लगातार हो रही बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। सड़कों पर जलभराव से एंबुलेंस का आवागमन रोक दिया गया है। इससे आपात स्थिति में मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
