ChhattisgarhCrime
अश्लील हरकत करने पर महिला ने चप्पल से युवक को पीटा

कोरबा। बुधवारी बाईपास रोड पर एक महिला ने नशे में धुत युवक की पिटाई कर दी। शराबी युवक महिला से गाली-गलौज और अश्लील हरकतें कर रहा था। इससे गुस्साई महिला ने युवक की चप्पलों से पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है। इसमे महिला युवक से सवाल करती है और उसे चार बार चप्पलों से मारती है। पिटाई के बाद युवक महिला से माफी मांगता और उसके पैर छूते दिखाई देता है।
पीटने वाली महिला इलाके में ‘दीदी ठेला’ के नाम से 20 साल से चाय-नाश्ते का ठेला लगाकर अपना जीवन यापन कर रही हैं। उसने बताया कि यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी यहीं युवक कई बार नशे में उनकी दुकान पर आकर इस तरह की हरकतें कर चुका है। उन्होंने इसकी की शिकायत मानिकपुर चौकी में भी दर्ज कराई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं करने के कारण उन्होंने उसकी पिटाई की।
