ChhattisgarhCrime

देव मूर्तियों को तोड़ने वाला गिरफ्तार, जेल दाखिल

Share

बलौदाबाजार-भाटापारा। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में भगवान की मूर्तियों से छेड़छाड़ व तोड़फोड़ की घटनाएं हो रही हैं। अब एक और घटना लवन थाने के ग्राम मुंडा में हुई है। यहाँ तालाब किनारे स्थित भगवान शिव, हनुमान व शनि की प्रतिमा को अज्ञात असामाजिक तत्व ने तोड़फोड़ दिया है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। इस सम्बन्ध में सरपंच और ग्रामीणों ने लवन थाने पहुंच कर घटना की सूचना देकर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस घटना की सूचना मिलते ही लवन पुलिस ग्राम मुंडा के तालाब स्थित मंदिर पहुंची और घटना की जांच की। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के संबंध में डीएसपी निधि नाग ने बताया कि ग्राम मुंडा में तालाब किनारे मूर्तियों के साथ तोड़फोड़ की गई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी कमलेश्वर वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। उसने मूर्तियों के साथ तोड़फोड़ करने की बात को स्वीकार कर किया है। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button