ChhattisgarhMiscellaneous

राज्य के 26 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी

Share

जगदलपुर। राज्य में मानसन सक्रिय है। मौसम विभाग ने आज 26 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। बस्तर में बीती रात से तेज बारिश हो रही है। इसके चलते जगदलपुर- सुकमा को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे बंद हो गया है। झीरम नाला उफान पर है। यहाँ सड़क पर 2 फीट ऊपर पानी बह रहा है। इसके कारण यहाँ से आवाजाही ठप हो गई है।
मौसम विभाग ने जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़, गरियाबंद, धमतरी, कोंडागांव, बस्तर जिलों में आज भारी बारिश के साथ बिजली गिरने, बादल गरजने और आंधी चलने की संभावना जताई है। बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब क्षेत्र बनने से राज्य के कई स्थानों पर भारी बारिश और ओले भी गिर सकते हैं।
पिछले 24 घंटे में सरगुजा, बस्तर और बिलासपुर संभाग के कुछ क्षेत्रों में और रायपुर व दुर्ग संभाग के कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button