ChhattisgarhCrime
नाराज प्रेमिका ने खाया जहर, हुई मौत

अंबिकापुर। प्रेमी से किसी बात पर नाराज होकर प्रेमिका ने जहर खाकर जान दे दी। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टेम करने के बाद अंतिम संस्कार करने उसके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह मामला लुण्ड्रा ब्लाॅक के ग्राम जरहाडीह की है।
मृतका के परिजनों को जहर खाने की जानकारी मिलते ही लड़की को अंबिकापुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि मृतका सोनकलिया का कुछ दिन पहले श्याम नाम के व्यक्ति से कुछ विवाद हुआ था। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
