ChhattisgarhCrime
पेड़ पर लटकी मिली युवक युवती की लाश

बीजापुर। ग्राम तुरनाम के जंगल में युवक-युवती का शव पेड़ पर लटका मिला। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
दोनों शवों पुराने हो चुके थे। सड़ जाने के कारण गंध उठने लगी थी। बीजापुर कोतवाली थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि मामला प्रेम- प्रसंग का है। इस सम्बन्ध में पुलिस को उनके मोबाइल से एक वीडियो मिला है। पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। युवती नाबालिग थी और जंगला की रहने वाली थी। युवक शंकर मंडावी बस्तर के कोंडागांव थाना क्षेत्र के तुरनार का रहना वाला था।
