ChhattisgarhCrime

बदले की भावना से बच्चों के भोजन में फिनाइल मिलाने की कोशिश, अधीक्षक ने की कार्रवाई

Share

सुकमा। सुकमा जिले से एक गंभीर मामला सामने आया है, छिंदगढ़ विकासखंड अंतर्गत पाकेला पोटाकेबिन के स्कूल में 426 बच्चों के भोजन में कथित तौर पर फिनाइल मिलाने की कोशिश की गई। सजग अधीक्षक की त्वरित कार्रवाई के कारण भोजन को बाहर फेंक दिया गया, जिससे बच्चों की जान बच गई। इस घटना के पीछे एक शिक्षक पर बदले की भावना से यह कृत्य करने का आरोप है, जिसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सुकमा कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने तत्काल तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की, जिसमें एसडीएम सूरज कश्यप, डीएमसी उमाशंकर तिवारी और एपीसी आशीष राम शामिल हैं। जांच टीम ने मौके पर पहुंचकर प्रारंभिक जांच शुरू की और संबंधित व्यक्तियों के बयान दर्ज किए। कलेक्टर ध्रुव ने कहा, “इस मामले को अत्यंत गंभीरता से लिया जा रहा है। दो दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी और दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। बच्चों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button