ChhattisgarhCrime

कार ट्रक के पीछे घुसी ड्राइवर की मौत

Share

अंबिकापुर। नेशनल हाईवे-43 पर गड्डे में घुसने से कार का टायर फट गया और सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इसमें कार सवार दो लोग घायल हो गए हैं। यह घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र की है।
गोधनपुर निवासी अतुल सिंह बीती रात 9 बजे अपने दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी मनाने अजब नगर जा रहा था। इसी दौरान कार का टायर गड्ढे में घुसने से फट गया। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर ट्रक के पीछे घुस गई। कार चला रहे अतुला का सिर ट्रक के पीछे लगे लोहे के एंगल से टकराया और फट गया. हादसे के बाद अतुल को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के आधे घंटे पहले एक बाइक सवार भी ट्रक के नीचे घुस गया था।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button