ChhattisgarhMiscellaneous

फरार तोमर का करणी सेना से कोई सम्बन्ध नहीं, अध्यक्ष महिपाल ने बताया फर्जी

Share

रायपुर।राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह आज राजधानी पहुंचे थे। उन्होंने मारपीट, सूदखोरी, हत्या की कोशिश, जबरन वसूली के मामलों में फरार वीरेंद्र तोमर से राष्ट्रीय करणी सेना ने किसी भी तरह का संबंध होने से इनकार किया है। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह राजपूत ने स्पष्ट किया कि तोमर बंधुओं की करणी सेना और उनकी करणी सेना अलग हैं। हमें और उन्हें आपस में नहीं जोड़ना चाहिए। इस दौरान उन्होंने कई खुलासा किया। अध्यक्ष महिपाल सिंह ने कहा कि उनका काम किसी का विरोध और समर्थन करना नहीं है। श्री राजपूत ने कहा कि अगर कोई गलत करेगा तो करणी सेना कार्रवाई करेगी।. उन्होंने कहा कि फरार वीरेंद्र सिंह तोमर यहां फर्जी संगठन चला रहा था। आप किसी और को करणी सेना मान रहे हैं, जो फर्जी है। प्रदेश में श्री राजपूत करणी सेना जल्द ही बड़ा कार्यक्रम करने जा रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button