बीमा की राशि से पिता का कर्जा चुकाने अपनी मौत की रची साजिश

जांजगीर-चांपा। अपने पिता का कर्जा चुकाने बेटे ने अपनी बीमा की राशि पाने अपनी मौत की झूठी साजिश रची। परन्तु पुलिस की जाँच में इसका खुलास हो गया। यह घटना पामगढ़ क्षेत्र के कमरीद गांव की है। पामगढ़ थाने में 19 अगस्त को तनौद निवासी तिलक राम श्रीवास ने युवक कौशल श्रीवास के लापता होने की सूचना दी। तलाशी के दौरान शिवनाथ नदी के पास युवक की स्कूटी, जूता और मोबाइल फोन मिला। पुलिस की टीम को जांच में युवक की साजिश का पता चल गया। युवक के पिता पर 1 लाख रुपए का कर्जा था, जिसे चुकाने के लिए युवक ने अपनी मौत की झूठी कहानी रची। युवक ने खुद के नाम पर 40 लाख रुपए का इंश्योरेंस करा रखा था, जो कि उसके मरने के बाद मेच्युर होती।
युवक को ढूंढने डीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने शिवनाथ नदी में रेस्क्यू अभियान चलाया। जब कोई सुराग हाथ नहीं आया तो सायबर सेल की मदद ली। 20 अगस्त को कौशल का इंस्टाग्राम अकाउंट एक्टिव दिखा। इसमें उसने दिल्ली में रहने वाले दोस्त को मैसेज किया था। दिल्ली वाले दोस्त ने अपने साथ रखने से मना कर दिया। इसके बाद 23 अगस्त को युवक बिलासपुर लौट आया। इसकी जानकारी उसने आपने भाई को दी। उसके भाई ने यह बात पुलिस को बता दी। जिसके बाद पुलिस को बता दी। इसके बाद पुलिस ने लापता युवक को पकड़ लिया ।
