ChhattisgarhCrime

संदेह में बुजुर्ग प्रेमी ने प्रेमिका की चाकू से की हत्या

Share

धमतरी। करेली बड़ी चौकी क्षेत्र में बीते दिनों 67 वर्षीय प्रेमी ने अपनी 30 वर्षीय प्रेमिका की अन्य व्यक्ति से सम्बन्ध के संदेह में चाकू मार कर हत्या कर दी।
आरोपी जगन्नाथ मारकंडे ग्राम हसदा का रहने वाला और पेशे से किसान है। उसने पुष्पा मारकंडे की चाकू से हत्या कर दी।
शनिवार शाम पुष्पा अपने बच्चे को गोद में लेकर यात्री प्रतीक्षास्थल की ओर जा रही थी। इसी दौरान आरोपी जगन्नाथ घात लगाए खड़ा था। जैसे ही महिला वहां पहुंची, उसने उस पर हमला कर दिया। इस दौरान बच्चा भी घायल हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने दोनों को मगरलोड अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने पुष्पा को मृत घोषित कर दिया। घायल बच्चे का इलाज जारी है।
सीएसपी रागिनी मिश्रा ने बताया कि महिला का पति पिछले एक साल से रायपुर जेल में बंद है। इसी दौरान महिला और जगन्नाथ के बीच संबंध बने। शक के चलते आरोपी ने यह वारदात अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103 और 115(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। मामले की जांच जारी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button