Chhattisgarh
टमाटर चोरी करना पड़ा महंगा, गवाईं जान

कवर्धा। जिले के रणवीरपुर चौकी अंतर्गत कोहड़िया गांव में बीते दिन एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेत में लगे हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से पिता और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई मिली। जानकारी के मुताबिक, मृतक जहुरु निषाद और उसका बेटा श्रवण निषाद खेत में टमाटर चोरी करने घुसे थे। इसी दौरान खेत मालिक विशाल पटेल के फसल की सुरक्षा के लिए चारों ओर लगाए गए हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सुबह जब खेत मालिक खेत पर पहुंचा तो दोनों के शव जमीन पर पड़े मिले।
