ChhattisgarhCrimeUncategorized
आदिवासी परिवार पर जानलेवा हमला करने वाले 9 आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर। शहर में जमीन विवाद को लेकर आदिवासी परिवार पर जानलेवा हमला करने वाले यूपी के 9 आरोपियों को बलरामपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बांस का डंडा और मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। यह मामला ग्राम तालकेश्वरपुर का है।
बता दें कि घटना 11 अगस्त 2025 की सुबह की है, जब पीड़ित रामसाय गोड़ अपने खेत में जोताई कर रहा था। इस दौरान उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिले के सागोबांध गांव से आए कुछ लोग लाठी, डंडा व टांगी जैसे घातक हथियारों से लैस होकर खेत में पहुंचे और यह कहते हुए हमला कर दिया कि यह जमीन उनकी है। हमलावरों ने जातिसूचक गालियां दी और जान से मारने की धमकी देते हुए प्रार्थी और उसके परिजनों पर हमला कर दिया। इस मामले में पीड़ित पक्ष की शिकायत पर थाना सनावल में अपराध दर्ज किया गया था।
