ChhattisgarhCrime

जवानों को कोईमेंटा पहाड़ी पर नक्सलियों का हथियार और विस्फोटक मिला

Share

सुकमा। नक्सलियों की सूचना पर मेट्टागुड़ा कैंप से जवानों की टीम अभियान के लिए निकली थी। इस दौरान जवानों को नक्सलियों के छिपाए गए देसी रायफल, विस्फोटक और भारी मात्रा में लोहे की सामग्री मिली।
बीते दिन 23 अगस्त को जवानों को नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इस पर 203 कोबरा वाहिनी, 241 बस्तर बटालियन सीआपीएफ और जिला बल की संयुक्त पार्टी ग्राम बोटेलंका, ईरापल्ली, कोईमेंटा पहाड़ी, दारेली व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुई। इसी दौरान कोईमेंटा पहाड़ी में नक्सलियों द्वारा डंप कर रखे गए कंट्रीमेड हथियार और अन्य नक्सल सामग्राी को बरामद किया गया। उसमे कंट्रीमेड रायफल, बीजीएल लांचर और उसका बैरल, यूएवी नेत्रा का टूटा हुआ प्रोपेलर, इलेक्ट्रिक होल्डर वेल्डिंग, बैंच वाइस और स्टील पाइप शामिल है। इसके अलावा 7 लोहे के छड़, 2 किलो वजनी 45 लोहे के बेस प्लेट, 8 किलो के 47 पोल एंगलर और 480 भारी-भरकम आयरन क्लैंप बरामद किए गए। 35 ग्राउंड सपोर्टर, 1 किलो, 18 और 12 इंच के दर्जनों क्लैंप, एक टी-टाइप क्लैंप, काला वर्दी, एम्युनेशन पाउच और टूटी हुई इन्वर्टर बैटरी भी मिली। 20 मीटर इलेक्ट्रिक वायर और एक इलेक्ट्रिकल एक्सटेंशन बोर्ड जब्त किया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button