अवैध प्लॉटिंग पर निगम ने की कार्रवाई

बिलासपुर। नगर निगम ने अवैध प्लाटिंग पर बीते दिनों कार्रवाई करते हुए तिफरा और घुरू में बिना अनुमति प्लॉटिंग कर रहे लोगों पर कार्रवाई की। इस दौरान वहां बनाए गए सड़क, नाली और बाउंड्रीवाल को तोडा गया। इसके अलावा निर्माणाधीन अवैध मकान को भी ढहा दिया गया।
तिफरा में खसरा क्रमांक 142 एवं उसके अन्य भाग में 2.5 एकड़ में लक्ष्मीनाथ साहू द्वारा अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। इसी तरह घुरू में खसरा क्रमांक 607/5 दीपक कुमार कौशिक, खसरा क्रमांक 592/166 लव कुमार, कुश कुमार और खसरा क्रमांक 607/41 में जयप्रकाश द्वारा अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। जिस पर निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर निगम ने कार्रवाई करते हुए निर्माण को तोड़ दिया गया। इस कार्रवाई में भवन अधिकारी अनुपम तिवारी, जोन कमिश्नर भूपेंद्र उपाध्याय, सब इंजीनियर जुगल सिंह, हितेश मककड़, राघवेद्रसिंह, रवि नवरंगे समेत राजस्व विभाग का अमला शामिल रहा।
