ChhattisgarhPolitics
अमित शाह के बयान पर पूर्व सीएम बघेल ने किया पलटवार

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि “जब तड़ीपार जैसे व्यक्ति को इस देश का गृह मंत्री बनाया जा सकता है, तो किसी जज को उपराष्ट्रपति के लिए उम्मीदवार बनाने में क्या गलत है?” उन्होंने कहा कि यह संविधान और कानून का पालन करने की बात है, जबकि कुछ लोग इसे नजरअंदाज कर रहे हैं।
इससे पहले, अमित शाह ने आरोप लगाया था कि विपक्ष के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने सुप्रीम कोर्ट में 2011 में सलवा जुडूम पर फैसला देकर वामपंथी उग्रवाद और नक्सलवाद का समर्थन किया था । सुदर्शन रेड्डी ने छत्तीसगढ़ के बस्तर में आदिवासियों की सलवा जुडूम मुहिम को गैरकानूनी करार देते हुए उस पर बैन लगाया था। अमित शाह ने कहा था कि अगर यह फैसला नहीं दिया गया होता, तो 2020 तक नक्सलवाद खत्म हो सकता था।
