आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी की श्रीमद्भागवत कथा निरंजन धर्मशाला में 25 से

रायपुर। 25 अगस्त से 1 सितंबर तक श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम रामस्वरूप निरंजनलाल भवन, वी.आई.पी. रोड, रायपुर में दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक होगा। इस कथा का आयोजन समस्त अग्रवाल परिवार द्वारा किया जा रहा है।
कथाकार मथुरा के आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी जी “बाँके बाबा” होंगे। आचार्य जी अपनी ओजस्वी वाणी और रसमयी प्रवचन के माध्यम से भक्तों में भक्ति, ज्ञान और वैराग्य का संचार करेंगे। मथुरा में जन्मे आचार्य जी ने आगरा विश्वविद्यालय और वाराणसी से साहित्य में आचार्य की उपाधि प्राप्त की है। अपने पिता और गुरु, गोस्वामी गोविंद बाबा से गुरुदीक्षा लेकर उन्होंने पारंपरिक ज्ञान और भक्ति परंपरा को आगे बढ़ाया। .
कथा की शुरुआत 25 अगस्त को मंगल कलश और शोभायात्रा के साथ होगी। यह शोभायात्रा सुबह 9 बजे राम मंदिर, वी.आई.पी. रोड से कथा स्थल तक जाएगी। कथा का समापन 1 सितंबर को गीता पाठ, हवन और पूर्णाहुति के साथ होगा।
