ChhattisgarhMiscellaneous

स्ट्रेचर पर मरीज को सड़क पार कर ले जाने परिजन मजबूर

Share

सरगुजा। सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बड़ी लापरवाही सामने आई है। एक गंभीर मरीज को समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने की वजह से ऑक्सीजन के साथ मरीज के परिजनों ने स्ट्रैचर पर खींचते हुए अस्पताल के दूसरे हिस्से जो सड़क के दूसरी ओर है लेकर गए। इसका वीडियो भी सामने आया है ।

मेडिकल कॉलेज अस्पताल दो हिस्सों में है। बीच से नेशनल हाइवे है। अस्पताल के दूसरे हिस्से में महिला सर्जिकल व एमसीएच आदि है। ऐसे में इलाज के लिए भर्ती मरीजों को सड़क पार कर इधर से उधर जाना होता है। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने एंबुलेंस की व्यवस्था की है। लेकिन वह भी जरूरत के समय मरीज को नहीं मिल पाता है।
एक महिला मरीज को समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नकीपुरिया वार्ड से अस्पताल के दूसरे हिस्से में सड़क पार कर स्ट्रेचर में ले जाया जा रहा है। मरीज को लगे ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर अस्पताल की महिला कर्मचारी चल रही है। वहीँ परिजन स्ट्रेचर को धकेल रहे हैं।
इसका वीडियो वायरल हो रहा है। इस तरह के मामलों में मरीजों के परिजन कई बार अस्पताल में हंगामा भी कर चुके हैं।
इस संबंध में अंबिकापुर मेडिकल कालेज अस्पताल की अधीक्षक डॉ आरसी आर्या ने कहा कि हमारी व्यवस्था में कोई कमी नहीं है, हमने इसके लिए एक एंबुलेंस रखा है। लेकिन जब यह मरीज आया, उसी समय एंबुलेंस एक गंभीर मरीज को लेकर निकल चुकी थी। कुछ देर बाद एंबुलेंस आ भी गई, लेकिन परिजन खुद ही मरीज को ले गए।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button