ChhattisgarhMiscellaneous
27 अगस्त तक रेलवे ने 26 ट्रेनें रद्द की और दो का बदला रास्ता

रायपुर। रेलवे ने आज से 27 अगस्त तक 26 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। 2 ट्रेनों का रास्ता बदल दिया है। 3 ट्रेनों आधे रास्ते में ही रोक दिया है। रेलवे के इस फैसले से यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है।
रेलवे ने जानकारी दी कि बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच तीसरी और चौथी रेल लाइन परियोजना का काम तेजी से चल रहा है। अभी तक 206 किमी चौथी लाइन में से 150 किमी से ज्यादा काम पूरा हो चुका है। इस दौरान रायगढ़ के किरोड़ीमल नगर स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने और रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन पर विद्युतीकरण का कार्य किया जाएगा। इसी वजह से 23 से 27 अगस्त तक अलग-अलग दिनों में 26 ट्रेनें रद्द रहेंगी।
